ब्रेकिंग न्यूज़स्पोर्ट
Trending

Parisparalympics 2024 : प्रीति पाल ने दिलाया भारत को छठा पदक

Parisparalympics 2024 : रविवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा दिन रहा। भारत की महिला पैरा रेसर प्रीति पाल ने Parisparalympics 2024 में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया तो वही बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने हमवतन सुकांत कदम को हराकर इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है और भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है ।

Parisparalympics 2024 में Preeti Pal ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल

भारत की महिला पैरा रेसर प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर (T35) कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।  इसके साथ ही प्रीति ने इतिहास रच दिया है  वह Paralympic में ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं

प्रीति पाल (Preeti Pal ) ने रविवार को 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। यह पेरिस पैरालंपिक में उनका दूसरा पदक है।

Parisparalympics 2024 में सुहास एलवाई ने बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह

सुहास एलवाई (Suhas ly) ने हमवतन सुकांत कदम को Parisparalympics 2024 में बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अगर सुहास एलवाई फाइनल में हारते हैं तो सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा। वहीं, सुहास एलवाई के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने वाले हमवतन खिलाड़ी सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे। अब इस तरह सुहास एलवाई और सुकांत कदम जीतकर भारत की झोली में 2 मेडल डाल सकते हैं। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा भारत के 4 एथलीटों ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button