Parisparalympics 2024 : रविवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा दिन रहा। भारत की महिला पैरा रेसर प्रीति पाल ने Parisparalympics 2024 में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया तो वही बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने हमवतन सुकांत कदम को हराकर इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है और भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है ।
#ParisParalympics2024 से एक और अच्छी खबर आई है। महिलाओं की 200 मीटर टी35 में #PreetiPal ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। प्रीति का #Paralympics2024
में ये दूसरा ब्रॉन्ज मेडल हैं। #Paralympics2024 #Paris2024#Athletics #sportsbreaking#Bronze pic.twitter.com/t1Yvz2CJwx— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 1, 2024
Parisparalympics 2024 में Preeti Pal ने जीता दूसरा ब्रॉन्ज मेडल
भारत की महिला पैरा रेसर प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर (T35) कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही प्रीति ने इतिहास रच दिया है वह Paralympic में ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं
प्रीति पाल (Preeti Pal ) ने रविवार को 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता। यह पेरिस पैरालंपिक में उनका दूसरा पदक है।
#ParisParalympics में भारत का एक और पदक पक्का
पेरिस पैरालिंपिक में भारत का छठा मेडल पक्का हो गया है। भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई ने सेमीफाइनल में हमवतन खिलाड़ी को हराकर इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। #ParisParalympics2024 #Paralympics #Paris2024 #suhasly pic.twitter.com/v3nXKVeBXK— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 1, 2024
Parisparalympics 2024 में सुहास एलवाई ने बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह
सुहास एलवाई (Suhas ly) ने हमवतन सुकांत कदम को Parisparalympics 2024 में बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अगर सुहास एलवाई फाइनल में हारते हैं तो सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ेगा। वहीं, सुहास एलवाई के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने वाले हमवतन खिलाड़ी सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल के लिए उतरेंगे। अब इस तरह सुहास एलवाई और सुकांत कदम जीतकर भारत की झोली में 2 मेडल डाल सकते हैं। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते हैं, जिसमें अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा भारत के 4 एथलीटों ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।