Parisparalympics: बैडमिंटन इवेंट में भारत की बेटियों ने बिखेरा जलवा, दो पदकों पर किया कब्जा
Parisparalympics: भारत के Parisparalympics में पदकों की संख्या दहाई में पहुंच गई है। महिला सिंगल्स के एसयू5 कैटेगरी में भारत की मनीषा रामदास ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है।
पेरिस पैरालंपिक 2024 से एक अच्छी खबर आई है। बैडमिंटन इवेंट में भारत की दो बेटियों ने रजत और कांस्य पदक जीत लिया है।
तुलसीमति मुरुगेसन और मनीषा रामदास ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत लिया है।#ParisParalympics2024#Paris2024Paralympics #manisharamdas #tulsimatimurugesan #Paris pic.twitter.com/C9vzHx3MUN— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 2, 2024
सेमीफाइनल में भारत की मनीषा रामदास को भारत की ही तुलसीमति मुरुगेसन ने मात दी थी। हालाकि गोल्ड मेडल मैच में मुरुगेसन को चीनी खिलाड़ी यांग किउक्सिया के खिलाफ तुलसीमति गोल्ड मेडल मैच हारी। सीधी गेम में चीनी खिलाड़ी ने 21-17, 21-10 से जीत हासिल की। तुलसीमति का ये पहला (Parisparalympics) पैरालंपिक पदक हैं ।
Parisparalympics में मनीषा ने मात्र 25 मिनट में जीता मैच
Bronze Medal मैच में मनीषा ने डेनमार्क की कैथरिन रोजनग्रेन को हराया। 19 साल की भारतीय शटलर ने मैच को 25 मिनट में ही 21-12, 21-8 से अपने नाम कर लिया। मनीषा का यह ओलंपिक में पहला मेडल है। उन्होंने इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर जीता था। 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिर्फ 17 साल की उम्र में मनीषा ने देश के लिए गोल्ड जीता था। SU5 श्रेणी में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके ऊपर के अंगों में विकलांगता है ।