लखनऊ
Lucknow News: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सजेगी कवियों की महफ़िल : डॉ सत्येन्द्र सिंह⁷

Lucknow News: बक्शी का तालाब नेशनल हाईवे के पास स्थित 51 शक्ति पीठ धाम की ओर से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कवियों की महफिल सजेगी।
मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह (मीडिया प्रभारी सी बी जी पी जी महाविद्यालय बख्शी का तालाब लखनऊ) आयोजक धन्नजय पाण्डेय, संयोजक चेतराम (अज्ञानी) एवं आमन्त्रित कवि प्रमुख रूप से उपस्थिति रहेंगे। कवियों द्वारा 2022 में हमने क्या पाया और 2023 में हमें क्या मिलेगा शीर्षक पर कवियों द्वारा हंसाया और गुदगुदाया जाएगा। आप सभी लोगों की उपस्थिति प्रार्थनीय है । उक़्त जानकारी डॉ सत्येन्द्र सिंह ने दी।
इसे भी पढ़े: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 ज़िद, संकल्प या हठयोगी की यात्रा
नवनीत कुमार वर्मा की रिपोर्ट