उत्तर प्रदेश

UP Weather update: मिर्च की खेती खराब होने की आशंका, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, फिरोजाबाद में झमाझम बारिश से जलभराव

Firozabad Weather update: Weather Update: मंगलवार रात दो बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक रुक-रुक कर झमाझम वर्षा हुई। जिससे शहर से लेकर देहात तक पानी ही पानी नजर आने लगा। शहर के निचले इलाके पानी में डूब गए वहीं खेतों में भी पानी भर गया। वर्षा के कारण स्कूल और कॉलेजों में भी छुट्टी हो गई। मंगलवार रात 1:30 बजे से मौसम बदलने शुरू हुआ। बादल छाने के साथ ही तेज गड़गड़ाहट के बाद बौछारें शुरू हुईं। इसके बाद तेज वर्षा शुरू हो गई। जो बुधवार सुबह 8:00 बजे तक रुक−रुक कर होती रही। बादलों की गड़बड़ से कई लोगों की नींद खुल गई।

इसे भी पढ़ें-FDI in India: 48 फीसदी उछला एफडीआई का इनफ्लो, वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जमकर आया विदेशी निवेश

अधिकांश इलाकों में बिजली गुल

वहीं शहर व देहात के अधिकांश इलाकों की बिजली भी रात से गुल है, जो सुबह नौ बजे तक चालू नहीं हो सकी। इसका असर जलापूर्ति पर भी हुआ। शहर के साथ ही टूंडला, मक्खनपुर, नारखी, शिकोहाबाद और जसराना में भी यही हालत दिखाई दिए। स्कूलों में भी पानी भर गया है।

इसे भी पढ़ें-CBI टीम के भी छूटे पसीने, कोलकाता के ‘राक्षस’ को कोर्ट के बाहर किसने जड़ दिया थप्पड़

जल निकासी के लिए टीम लगीं

जल निकासी के लिए नगर निगम की टीमें लगी हुई हैं। दो दर्जन से अधिक स्थानों पर ट्राली पंप लगाए गए हैं। खेतों में पानी भरने से नारखी क्षेत्र के मिर्च उत्पादक किसान चिंतित हैं। कुछ दिन पहले लगाई गई पौध खराब हो सकती है।

उमस से परेशान थे लोग

कुछ दिनों से फिरोजाबाद में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही थी। सड़कों पर राहगीर पसीना−पसीना हो रहे थे। झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिलाई है। मौसम विशेषज्ञ का मानना है कि पांच तारीख तक मौसम सुहाना रहेगा। बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिलने के आसार है। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button