गोंडा
Gonda News: युवक की लाश मिली होटल में ठहरे देवरिया के

गोण्डा: बस स्टेशन के पास होटल में अपने रिश्तेदार के साथ रुके युवक का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि देवरिया जिले के संदीप कुमार के पिता सिंचाई विभाग में कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी के लिए संदीप कुमार गोण्डा आया था। कई दिनों से संदीप नौकरी के सिलसिले में लगा था। बुधवार सुबह करीब दस बजे संदीप का शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। रोडवेज चौकी इंचार्ज राजेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan