Parisparalympics : भारत ने जीता चौथा गोल्ड, हरविंदर ने दिलाया चौथा गोल्ड
Parisparalympics: Parisparalympics 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी हैं। आज तीरंदाज हरविंदर सिंह ने एकतरफा फाइनल मुकाबले पोलैंड के तीरंदाज 6-0 से शिकस्त देकर भारत को एक और गोल्ड दिलाया।
#ParisParalympic2024 से एक और अच्छी खबर आई है। #Archery में हरविंदर सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधा है। #harvinder की इस जीत के साथ भारत के मेडल की संख्या 22 हो गई है, जो #Paralympics के इतिहास में सबसे ज्यादा पदक हैं।#Paralympics #GoldMedal #Archery #Cheer4Bharat #हरविंदर pic.twitter.com/EnZLdgU43G
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 4, 2024
Parisparalympics में पहली बार मिला गोल्ड
भारत ने पहली बार तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता हैं। मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन के फाइनल मे 33 वर्षीय हरविंदर ने पोलैंड के लुकाज सिजेक को 6-0 से हराया। मौजूदा Parisparalympics में भारत का ये चौथा गोल्ड मेडल रहा। हरविंदर के गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के पदकों की संख्या अब 22 हो गई है। भारत अब तक 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।