Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajvadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्अखिलेश यादव Akhilesh Yadav) से आज पेरिस ओलम्पिक 2024 ( Paris olympic) के रेसलिंग में कांस्य पदक (Bronze Medal) विजेता अमन सेहरावत (Aman Sehravat) ने भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।
हमने खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान किया : Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने अमन सेहरावत को बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद को प्रोत्साहन देने पर ही खेल प्रतियोगिताओं में भारत नम्बर एक पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा खेलकूद को बढ़ावा और सम्मान दिया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव स्वयं भी कुश्ती के नामी पहलवान थे। उन्होंने और समाजवादी सरकारों ने खेलकूद को प्राथमिकता दी। कई खिलाड़ियों को यशभारती से सम्मानित करके उनका मान बढ़ाया।
Ganesh Utsav: छोटी बहू का ठाकुरद्वारे में वैदिक मंत्रों से होगी गणेश जी की पूजा
श्री यादव ने बताया कि समाजवादी सरकार में प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को नकद धनराशि के साथ सरकारी नौकरी में भी वरीयता दी गई थी। समाजवादी सरकार में ही इकाना अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम राजधानी में बनाया गया। सैफई में मास्टर चंदगीराम के नाम से स्टेडियम बनाया गया। जिलों में भी स्टेडियम बनाये गये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को भी बढ़ावा दिया गया था।
SKD Academy Teacher’s Day : शिक्षक दिवस पर SKD Group ने किया शिक्षकों का सम्मान
अमन सेहरावत 21 वर्ष के ओलम्पिक के युवा खिलाड़ी है। वे हरियाणा के झज्जर क्षेत्र के गांव बिहरोड के निवासी है और साधारण किसान परिवार से है।
Parisparalympics: बैडमिंटन इवेंट में भारत की बेटियों ने बिखेरा जलवा, दो पदकों पर किया कब्जा
अमन सेहरावत के साथ सागर पहलवान, संदीप सेहरावत, अर्जुन सेहरवत, खाप के प्रदेश प्रधान तथा राजीव शर्मा ने भी अखिलेश यादव से भेंट की।
Stree 2 Box office collection: तीसरे संडे Stree 2 ने मचाया धमाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।