Hathras Road Accident: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत
मैक्स वाहन में रोडवेज बस ने सामने से मारी टक्कर।
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस से बड़ी खबर सामने आई है। मैक्स वाहन में रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी है। इस हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
#Hathras में बड़ा सड़क हादसा , मैक्स वाहन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर। 15 लोगों की मौत , एक दर्जन से ज्यादा घायल। #CMYogi ने जताया दुख। बढ़ सकती है मृतकों की संख्या।#RoadAccident #UPNews #LatestUpdates #UttarPradsh #BUS pic.twitter.com/JN8JdrLnj2
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 6, 2024
तेरहवी का भोज खाकर वापस लौट रहे मैक्स लोडर सवारों को रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी है। Hathras road accident की सूचना मिलते ही डी एम और एसपी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।
Hathras road Accident पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शुक्रवार देर शाम रोडवेज बस और मैजिक वाहन की भिड़ंत में कई लोगों के मारे जाने की दुखद घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने दुघर्टना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है तो वहीं घायलों के समुचित इजाल के निर्देश दिए हैं। यही नहीं, सीएम योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।
जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना के प्रति शोक जाहिर करते हुए लिखा, “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
Hathras Road Accident , 15 diedHathras road accident का पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया है, उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद की घोषणा की है जबकि घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है ।