देशब्रेकिंग न्यूज़

Teena Dabi: मां बनने के बाद फिर बनीं बाड़मेर की जिला कलेक्टर एवं मैजिस्ट्रेट

टीनाडाबी के हसबैंड डाॅ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया 

Teena Dabi: राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी को राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। 5 सितंबर की देर रात को जारी ट्रांसफर लिस्ट में आईएएस टीना डाबी को राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर का जिला कलेक्टर बनाया गया है।

Hathras Road Accident: हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत

इससे पहले वे सरहदी जिले जैसलमेर की जिला कलेक्टर (जुलाई 2002 से जुलाई 2023) रह चुकी हैं। जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा और देश का तीसरा सबसे बड़ा जिला है जिसका क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है। बाड़मेर जिला भी राजस्थान का दूसरा बड़ा जिला है जिसका भूभाग 28,387 वर्ग किलोमीटर है। इन दोनों जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से लगती है।

SKD Academy Teacher’s Day : शिक्षक दिवस पर SKD Group ने किया शिक्षकों का सम्मान

टीनाडाबी के हसबैंड डाॅ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया 

जैसलमेर जिला कलेक्टर रहते हुए टीना डाबी ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था कि राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उनकी अर्जी स्वीकार की गई और उसके बाद उन्होंने बेटे काे जन्म दिया। मैटरनिटी लीव पर गई टीना डाबी की वापसी हुई तो राज्य सरकार ने उन्हें ECS आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दी थी। अब मां बनने के बाद उन्हें फिर से कलेक्टर बनाया गया है।

Parisparalympics : भारत ने जीता चौथा गोल्ड, हरविंदर ने दिलाया चौथा गोल्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button