क्यों बुरी तरह कंफ्यूज हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम?, वहां चल क्या रहा…इंग्लैंड को पाकिस्तान में खेलना है या नहीं
इंग्लैंड को अगले महीने यानी अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 7 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होनी है। पहला टेस्ट मुल्तान, दूसरा कराची और तीसरा रावलपिंडी में निर्धारित हैं। हालांकि, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पाकिस्तान सीरीज को लेकर कंफ्यूज हैं। मैकुलम को नहीं पता कि इंग्लैंड टीम यह तीन टेस्ट पाकिस्तान में खेलेगी या किसी दूसरे देश में। चलिए, आपको बताते हैं कि आखिर मैकुलम क्यों बुरी तरह कंफ्यूज हैं?
इसे भी पढ़ें-क्यों बुरी तरह कंफ्यूज हैं कोच ब्रेंडन मैकुलम?, वहां चल क्या रहा…इंग्लैंड को पाकिस्तान में खेलना है या नहीं
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद रिपोर्ट्स सामने आईं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को कहीं और आयोजन करने पर विचार कर रहा है। बताया गया कि स्टेडियमों में कंस्ट्रक्शन वर्क को देखते हुए सीरीज को संयुक्त यूएई, श्रीलंका या किसी और देश में शिफ्ट कर सकता है। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर पाकिस्तान में इस वक्त कई स्टेडियमों को अपग्रेड किया जा रहा है। चैपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसका आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च में होना है।