Alumni Meet : समागम-24 में श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी के पूर्व छात्रों का हुआ जोरदार स्वागत
Sri Krishna Dutt Academy में आयोजित Alumni Meet ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर जीवंत कर दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने कॉलेज जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया।
Alumni Meet : Sri Krishna Dutt Academy में आयोजित Alumni Meet ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर जीवंत कर दिया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने कॉलेज जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया।
श्रीकृष्णा दत्त एकेडमी में #alumnimeet में कॉलेज के पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन से जुड़ी यादों को ताजा किया। इस अवासर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम वा गेम्स हुए।@skdgrouplucknow #skdacademy #samagam #skdgroup #Educación #culturalprogeam #BREAKING pic.twitter.com/b0FsGmUYA9
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 8, 2024
पूर्व छात्रों ने शेयर किए अपने जीवन के अनुभव
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद, पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान छात्रों को प्रेरित किया।
Alumni Meet : युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार भी मिलना बहुत महत्वपूर्ण : मनीष सिंह
समूह के निदेशक, श्री मनीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार भी मिले इसलिए इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण है। आज जो भी छात्र यहां आएं है वो सब हमारे इस उद्देश्य के सफल होने में सहयोग करें और इसके लिए हम से जो सहयोग चाहिए वो लें। संसाधनों का उपयोग करते हुए एक मजबूत समाज का निर्माण करें।
Alumni Meet : छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। म्यूजिकल चेयर, पासिंग द पार्सल और टंग ट्विस्टर्स जैसे मनोरंजक खेलों ने सभी को खूब हंसाया। बीएफए विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी ने दर्शकों को कला के विभिन्न रूपों से रूबरू कराया। इस अवसर पर श्री नवीन कुलश्रेष्ठ, सह निदेशक उच्च शिक्षा, उप निदेशक श्रीमती निशा सिंह और सह निदेशक एकेडमिक श्रीमती कुसुम बत्रा सहित सभी शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।