गोंडा

कचहरी रेलवे स्टेशन के पास भूमाफिया का अवैध मकान तोड़ा: Gonda News

गोंडा: कचहरी रेलवे स्टेशन के पास नजूल की जमीन पर बने भूमाफिया बृजेश अवस्थी के दोमंजिला आलीशान मकान को ढहाने की कार्रवाई शनिवार दोपहर शुरू हुई। दो जेसीबी के साथ पहुंचे अधिकारियों ने मकान तोड़ने का काम शुरू कराया। भवन ऊंचा होने के कारण जेसीबी से ढहाना संभव नहीं हो सका। इससे मकान को ढहाने की कार्रवाई रोककर अब पोकलैंड मशीन की मांग की गई है। नगर मजिस्ट्रेट विजय कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को पोकलैंड मशीन आने पर फिर कार्रवाई शुरू की जाएगी।नगर कोतवाली क्षेत्र के भदुआ तरहर गांव निवासी भूमाफिया बृजेश अवस्थी ने नजूल की जमीन पर दोमंजिला मकान बनवा लिया था। प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए उसने नजदीकी रिश्तेदार चांदनी शुक्ला के नाम सौ रुपये के स्टांप पर इस मकान का विक्रय विलेख लिख दिया। भूमि बैनामा घोटाले के करीब 46 मामलों में नाम आने पर बृजेश की गिरफ्तारी हो चुकी है और वह जिला कारागार में निरुद्ध है।

इसे भी पढ़ें-Bihar News: दो हिस्सों में बंटी मगध सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन

शासन नई नजूल नीति तय होने के बाद डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर मकान को ढहाने की कार्रवाई शनिवार को शुरू हुई। मकान के कई हिस्से पूरी तरह तोड़ दिए गए मगर पूरी तरह से ढहाया नहीं जा सका है। अब रविवार को होने वाली प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि मकान खाली करने का समय शनिवार तक दिया गया था। इसके बाद ढहाने की कार्रवाई की गई है। जिस नजूल भूखंड पर हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू हुई है, वह नगर पालिका के संपत्ति रजिस्टर (45) में सड़क पुख्ता मुत्तसिल कचहरी स्टेशन के नाम पर दर्ज बताया जा रहा है। इसके बावजूद इस भूखंड पर दोमंजिला भवन बन गया और पालिका के जिम्मेदार आंखें मूंदे रहे। भले ही अब मकान को ध्वस्त कर दिया जाएगा, लेकिन नजूल की जमीन पर कब्जे के समय चुप्पी साधे रखने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसकी खासी चर्चा है।

इसे भी पढ़ें-जल्द कांग्रेस में होंगे शामिल, ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल ने चौंकाया

कचहरी रेलवे स्टेशन की चारदीवारी और सड़क के बीच के नजूल के भूखंड पर कई और अवैध भवन खड़े हैं। नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा ने बताया कि सभी को नोटिस देकर अभिलेख मांगे जाएंगे। परीक्षण करके नई नजूल नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर ही भूमाफिया बृजेश अवस्थी के अवैध भवन पर कार्रवाई के साथ ही स्टेशन तक बने अन्य भवनों को भी
चिह्नित किया गया। कई के विद्युत कनेक्शन कटवा दिए गए हैं, नगर मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
NEWS SOURCE Credit : amarujala

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button