GST Council Meeting: कैंसर की दवा होगी सस्ती, नमकीन के भी घटेंगे दाम
जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं व नमकीन पर जीएसटी दर घटाने का एलान किया।
GST Council Meeting: GST Council की 54वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर की दवाओं व नमकीन पर जीएसटी दर घटाने का एलान किया। वित्त मंत्री सीतारमण ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद ने बैठक के दौरान कई फैसले लिए।
GST Council Meeting: शैक्षणिक संस्थानों को GST से छूट देने का भी फैसला
Finance Minister ने बताया कि सरकारी संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों को GST से छूट देने का भी फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कैंसर की दवाओं पर भी जीएसटी घटाया गया है। कैंसर की दवाओं पर GST Rate 12% से घटाकर 5% किया गया।
#gstcouncilmeeting
नमकीन और कैंसर की दवा होंगे सस्ते।
कैंसर की दवा पर #GST 12% से घटाकर 5% किया। नमकीन पर GST 18% से घटाकर 12% किया। सस्ते हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के लिए करना होगा इंतजार।
#Revenue #FinanceMinister #NirmalaSitharaman #Cancer #CancerDrugs #Medications #Pharma pic.twitter.com/bxImvFn6J5— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 9, 2024
वित्त मंत्री ने कहा कि नमकीन पर जीएसटी दर भी संभावित रूप से कम की गई। नमकीन पर GST Rate 18% से घटाकर 12 % करने का फैसला किया गया है।
#GSTCouncilmeeting में आम आदमी को बड़ी राहत दी है। #2000rs तक के पेमेंट पर लगने वाले #tax को फिलहाल टाल दिया गया है।#GSTCouncil #gst #NirmalaSitharaman #BusinessNews #creditcard #debitcard #BreakingNews pic.twitter.com/Ay3NFYQhYj
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 9, 2024
वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि वाणिज्यिक संपत्तियों को किराए पर देने को रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तहत लाया गया जाएगा।