देश

Chirag Paswan: बिहार विस चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा दावा, NDA में टूट के सवाल पर बोले चिराग पासवान

Chirag Paswan: केंद्र सरकार में होने के बावजूद मोदी सरकार (modi government) के लिए कई मुद्दों पर मुसीबत खड़ी करने वाले लोजपा (रामविलास पासवान) (LJP) पार्टी के मुखिया चिराग पासवान अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में भी बीजेपी (BJP) के मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। बिहार विस चुनाव को लेकर चिराग ने बड़ा दावा किया है। इस दावे ने बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ा दी है। साथ ही NDA में टूट की खबरों के बीच लोजपा प्रमुख ने बड़ा दावा किया है।

इसे भी पढ़ें-मायावती ने कहा- राहुल गांधी का बयान इसका प्रमाण, ‘कांग्रेस अर्से से आरक्षण खत्म करने की कर रही साजिश…’

चिराग पासवान ने बेगूसराय के मटिहानी में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के अपने विजन को दोहराया। साथ ही एनडीए में टूट की संभावना पर जवाब दिया। विपक्ष के एनडीए में टूट के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष का यह सपना धरा का धरा रह जाएगा। विपक्ष का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ है और हम मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत होगी। हम लोग 2025 विधानसभा के साथ 2029 लोकसभा चुनाव में चौथी बार जीत का परचम लहराएंगे। एनडीए की सरकार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।

इसे भी पढ़ें-अभ्यर्थियों ने एक बार फिर घेरा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आवास, 69 हजार शिक्षक भर्ती

लोजपा विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर कसा तंज

पासवान ने बिहार के इकलौते लोजपा विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में हमें अकेले चुनाव लड़ना पड़ा था। इस दौरान हमारे पिता का निधन हो गया। बावजूद इसके मटिहानी की जनता ने पूरा प्यार और आशीर्वाद दिया। ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ को बल दिया. यह बात अलग है कि कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत लोभ से हमारे नेता रामविलास पासवान के सिद्धांत की चिंता नहीं की, ना ही उनके विचारों की परवाह की। पत्रकारों से से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आगामी ब‍िहार विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। मटिहानी विधानसभा वह विधानसभा है, जिसे विपरीत परिस्थिति में हमारी पार्टी ने 2020 में जीता था। आने वाले दिनों में बिहार के अलग-अलग विधानसभा में हम अपने विजन को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button