Semicon India 2024: CM योगी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन
योगी सरकार ने यूपी को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने का काम तेज कर दिया है। यूपी 11 से 13 सितंबर तक सेमीकॉन इंडिया-2024 की मेजबानी करने जा रहा है।
Semicon India 2024: Uttar Pradesh 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 की मेजबानी करने जा रहा है। सेमीकॉन के साथ ही इलेक्ट्रॉनिका इंडिया -2024 व प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया-2024 का भी आयोजन किया जा रहा है।
#UttarPradsh #CMYogi ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में #SemiconIndia2024 के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया है। #PMModi कल #नोएडा जाएंगे और सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।#pminnoida #UPGovt #UPNews #BreakingNews #LatestUpdates pic.twitter.com/23KP4n5RSb
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 10, 2024
बुधवार को Semicon India 2024 का उद्घाटन समारोह पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होगा। वर्क फोर्स पवेलियन डेवलपमेंट पवेलियन का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया जाएगा।
Semicon India 2024 : 17 देशों के 255 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
सेमिकॉन इंडिया-2024 में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। सेमीकॉन इंडिया 2024 के तहत 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर्स अपने स्टॉल्स लगाएंगे।