“महाकुंभ में विज्ञान और अध्यात्म का अनूठा संगम”, UP पुलिस के पॉडकास्ट में सुधा मूर्ति ने की CM योगी की सराहना
सुधा मूर्ति ने महाकुंभ में आध्यात्मिकता और आधुनिकता के समन्वय की प्रशंसा की, UP पुलिस के पॉडकास्ट में साझा किए अपने विचार।

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में राज्यसभा सांसद और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने भाग लिया और त्रिवेणी संगम में तीन दिनों तक पवित्र स्नान किया। उन्होंने अपने नाना-नानी और दादा-दादी के नाम पर तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर, सुधा मूर्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की और उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा, “योगी जी के नेतृत्व में यहां जितना अच्छा काम किया गया है, वह सराहनीय है। मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करती हूं।”
महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहा है, जिसमें अब तक करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक सुरक्षा कर्मी, जिसमें पैरामिलिट्री बल भी शामिल हैं, तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने संगम पर “वाटर एम्बुलेंस” भी तैनात की है।
महाकुंभ को एक अत्यंत आध्यात्मिक अनुभव बताते हुए सुधा मूर्ति ने इसे जीवन में एक बार होने वाला अवसर बताया और कहा, “यह तीर्थराज सर्वोत्तम पवित्र स्थल है। महाकुंभ 144 वर्षों के बाद आता है और मैं यहां आकर बहुत उत्साहित और खुश हूं।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन ‘अनेकता में एकता’ की भावना को सजीव करता है। उन्होंने महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, जिसमें स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात और आवासीय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है।
महाकुंभ 2025 में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम होंगे।