उत्तर प्रदेश
पोल और केबल बिछाने के नाम पर 7 अधिकारियों ने किया भ्रष्टाचार, UP का ‘घूसखोर सिस्टम’

अलीगढ़: जिले से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. जहां पोल और केबल बिछाने के नाम से बड़ा खेला किया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही 4 अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू तो 7 अधिकारी दोषी पाए गए. अब सभी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि कौड़ियागंज और विजयगढ़ में पोल और केबल बिछाने के लिए घटिया क्वॉलिटी का मंगाया था. वहीं बिना क्वॉलिटी के जांच हुए डीआइ (डिस्पैच निरीक्षण) जारी कर दिया गया. इसके बाद जब पिछले महीने जब टीम ने जांच ने किया तो गड़बड़ी की पोल खुल गई. पोल कम वजन के थे. केबल की गुणवत्ता घटिया निकली. इस गड़बड़ी में मुख्य अभियंता से लेकर जेई स्तर के 7 अधिकारी शामिल थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सस्पेंड कर दिया है l
NEWS SOURCE Credit : lalluram