कहा – ‘महिलाओं को समझनी चाहिए ये बात’, खुद को सुंदर और अट्रैक्टिव नहीं मानती थीं Kangana Ranaut
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। सिख समुदाय द्वारा इसका विरोध किए जाने की वजह से अब तक फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है। फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में इसकी रिलीज को टाल दिया गया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर किया करती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट के जरिए शेयर किया कि जब वो इंडस्ट्री में नई नई आई थीं तो उन्हें अपना लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। दरअसल कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जोकि साल 2006 में आई उनकी फिल्म वो लम्हें का है। कंगना ने पोस्ट में लिखा कि वो खुद को सुंदर और आकर्षक नहीं मानती हैं।
इसे भी पढ़ें-इन रूट्स के लिए तोहफा, पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
कंगना खुद को नहीं मानती सुंदर
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा,’ये वीडियो मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हें के म्यूजिक लॉन्च का है। उन दिनों मैं एक टीनेज गर्ल थी और हर युवा लड़की की तरह मुझे अपनी सूरत और रंग से नफरत थी। कोई भी युवा महिला अपने आपको सुंदर और अट्रैक्टिव नहीं मानती है। शायद यही है जो उन्हें कमजोर बनाता है। लेकिन आज मैं उस तरह दिखने के लिए कुछ भी कर सकती हूं जैसा कि मैं तब दिखती थी और ये सिर्फ लुक नहीं है बल्कि नैचुरल लाइफ,पावर और सभी एनर्जी लेवल्स पर है जिसकी मैंने तब सराहना नहीं की थी।’
इसे भी पढ़ें-गोंडा: प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, खतरे के निशान से 63 सेमी ऊपर पहुंची घाघरा
कंगना ने महिलाओं को दिया खास मैसेज
इसके साथ ही कंगना ने हर उम्र की महिलाओं के लिए एक खास मैसेज भी छोड़ा। उन्होंने आगे लिखा- ‘आज आप सबसे कम उम्र की हैं,हर उम्र और फेज सुंदर होता है,अपने लिए दयालु होना सीखें। भले ही आप अपने रिफ्लेक्शन में सुंदरता ना पा सकें लेकिन जान लें कि आप जब कभी भी पीछे मुड़कर देखेंगी तो पाएंगी कि आप कितनी सुंदर थी। लेकिन भरोसा रखिए आप खूबसूरत हैं।’ कंगना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में की थी। फिल्म उद्योग में लगभग दो दशकों के दौरान, कंगना ने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। इनमें क्वीन और तनु वेड्स मनु शामिल हैं। वह फिलहाल अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।
NEWS SOURCE Credit : jagran