उत्तर प्रदेश

दुनिया के किसी भी इस्लामिक देश में वक्फ बोर्ड की अवधारणा नहीं, कहा- सबको मुखर होना होगा, Waqf Board को लेकर राजा भइया की चिंता

वक्फ बिल 2024 (waqf bill 2024) को केंद्र सरकार ने 8 अगस्त 2024 को लोकसभा में पेश किया था, जिसके बाद इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. अब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, उर्फ राजा भैया ने वक्फ बोर्ड पर अपनी चिंता व्यक्त की है. गुजरात के राजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की अवधारणा केवल भारत में ही मौजूद है, जबकि दुनिया के अन्य इस्लामिक देशों में ऐसा कोई बोर्ड नहीं है. राजा भैया ने यह भी कहा कि वक्फ से संबंधित निर्णय केवल वक्फ की अदालतों द्वारा ही लिए जाने चाहिए, जिससे अन्य न्यायालयों का अधिकार और सीमा समाप्त हो जाती है. इस बयान के माध्यम से राजा भैया ने वक्फ बोर्ड की प्रासंगिकता और उसके अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाए हैं.

इसे भी पढ़ें-12 करोड़ के हीरे और 7 करोड़ का सोना बरामद, चंडीगढ़ में स्थित रिटायर्ड IAS अधिकारी की कोठी पर ED का छापा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button