Badaun News: रोडवेज बस की टक्कर से 2 की मौत पुलिस ने बस को कब्जे में लिया, वजीरगंज इलाके में देर रात हुआ हादसा

Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के वजीरगंज क्षेत्र में एक रोडवेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें-1857 के सिपाही विद्रोह की दिलाई याद, तिरुपति लड्डू विवाद पर श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान
बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे बन कोटा गांव में जे जे पेट्रोल पंप के पास हुई। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिस पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इस टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ओमपाल (25) और महावीर (37) की मौके पर ही मौत हो गयी और तीसरा व्यक्ति राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें-छोटी सी चीज के लिए बड़ा बवाल : पति ने मना किया तो दाना-पानी कर दिया बंद, पत्नी ने की गोलगप्पे की डिमांड
पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में लिया
सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बाद में राहुल को बरेली के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari