उत्तर प्रदेश
Big News : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया आदेश जारी किया है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जो कर्मचारी अपने चल और अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देंगे, उनका वेतन सितंबर महीने के लिए रोका जाएगा. संपत्ति की घोषणा की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. बताया जा रहा है कि 22 सितंबर तक लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दे चुके हैं. 12 सितंबर तक 844,374 कर्मचारियों में से 719,807 ने अपनी संपत्ति की जानकारी साझा की है.