WTC Points Table: अब इस टीम ने लगाई लंबी छलांग, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका फिर बदली
World Test Championship Points Table: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। भारत ने जब बांग्लादेश को चेन्नई के पहले टेस्ट में मात दी थी, तब भारतीय टीम का पीसीटी बढ़ गया था, वहीं बांग्लादेश को नुकसान हुआ है। इस बीच अब श्रीलंका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर एक बार फिर से अंक तालिका बदल दी है। इस मैच के बाद जहां एक ओर न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है, वहीं श्रीलंकाई टीम ने लंबी छलांग मार दी है।
इसे भी पढ़ें-GST Rates Update: 70 से 100 सामानों की कीमतें होंगी सस्ती या महंगी, अंतिम निर्णय केवल दो दिन में!, एक स्लैब समाप्त होगा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में टीम इंडिया पहले नंबर पर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका की बात की जाए तो भारतीय टीम अभी भी नंबर एक की कुर्सी पर काबिज है। भारत का पीसीटी 71.67 का हो गया है। अभी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट बाकी है, इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम और भी आगे निकल जाएगी। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। उसका पीसीटी 62.50 का है। यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब अंतर काफी बढ़ गया है। कानपुर टेस्ट के बाद भारत के पास मौका होगा कि वो अपनी लीड और भी बढ़ाए।
इसे भी पढ़ें-पहले 1,000 ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट, BYD eMAX 7 की बुकिंग शुरू
श्रीलंका की टीम ने लगाई छलांग, तीसरे नंबर पर पहुंची टीम
इस बीच श्रीलंका की टीम ने लंबी छलांग मारते हुए तीसरे स्थान की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। श्रीलंका ने अभी तक केवल आठ ही टेस्ट खेले हैं। इस मैच में जीत से पहले उसका पीसीटी 42.86 का था, जो अब बढ़कर 50 का हो गया है। टीम बड़ी उपलब्धि यही है कि टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गई है। वहीं बात अगर न्यूजीलैंड की करें तो अब ये टीम तीन से सीधे चार पर चली गई है। इस मैच में हार से पहले उसका पीटीसी 50 का था, जो अब घटकर 42.85 हो गया है।
पाकिस्तान का हाल बहुत बुरा, वेस्टइंडीज आखिरी नंबर पर
बात अगर इसके बाद की करें तो इंग्लैंड की टीम 42.19 के पीसीटी के साथ अब नंबर 5 पर है। बांग्लादेश की टीम भारत से हार गई है, इसलिए उसका पीसीटी 39.29 का है और टीम नंबर छह पर है। साउथ अफ्रीका का भी हाल बुरा है। 38.89 के पीसीटी के साथ टीम अब नंबर 7 पर है। वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो इस टीम का तो तो हाल बहुत ही खराब है। पाकिस्तान का पीसीटी 19.05 का है और टीम आठवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। अंक तालिका में वेस्टइंडीज की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। उसका पीसीटी 18.52 का है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv