Most catches in Test: नंबर 1 पर है सबका चहेता, टेस्ट क्रिकेट के वो 5 दिग्गज, जिन्होंने पकड़े सबसे ज्यादा कैच
Most catches in Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच किसने लिए? आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर हाजिर हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल पुराना है. इन सालों में कई खिलाड़ी आए और छाए, जबकि कुछ गुमनाम हो गए. रिकॉर्ड की बारिश हुई और खिलाड़ियों ने गेंद, बल्ले के साथ ही फील्डिंग में भी जलवा दिखाया. कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे, जिन्होंने बल्ले से तो तबाही मचाई ही, साथ ही अपनी फिल्डिंग से दुनिया को दीवाना बना लिया. इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टेस्ट में फिल्डिंग में कमाल किया और सबसे ज्यादा कैच लेने की लिस्ट में शामिल हो गए. टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सिर्फ एक भारतीय हैं, बाकी 4 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं. नंबर एक पर स्टाइलिश बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने भारत के लिए 16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा दिखाया.