देशब्रेकिंग न्यूज़

स्पीकर ओम बिरला को मिला पत्र, राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पत्र लिखा है। इस पत्र में सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध किया है। सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयानों को अपनी मांग का आधार बनाया है। आइए जानते हैं कि सांसद ने और क्या कुछ कहा है।

इसे भी पढ़ें-AK-203 Rifles: बाॅर्डर पर जवानों को मिलेगी ‘Make in India दुनिया की बेहतरीन असॉल्ट राइफल, आतंकियों की खैर नहीं, अब होगा तगड़ा एक्शन

क्या बोले सीपी जोशी?

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे गए पत्र में भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कहा है कि विदेश की धरती पर राहुल गांधी के बयान किसी भी तरह से एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के तौर पर सही नहीं हैं। सांसद ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से देश की आंतरिक स्थिरता और सीमाओं की सुरक्षा के अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि वे नेता विपक्ष के पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

नेता विपक्ष पद से इस्तीफे की मांग

सांसद सीपी जोशी ने अपने पत्र में कहा है कि राहुल गांधी के बयान राजनीतिक नहीं बल्कि विशुद्ध तौर पर देश विरोधी गतिविधियों के दायरे में आते हैं जो उनके आचरण को संदिग्ध बनाता है। इस तरह के आधारहीन और देश की छवि को धूमिल करने वाले बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी के दायरे में नहीं देखा जा सकता, ऐसे में ये जरुरी हो जाता है कि राहुल को नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद से इस्तीफा देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Gonda: जिलाधिकारी के निरीक्षण में हुआ था खुलासा, रूपईडीह क्षेत्र पंचायत में विकास का रास्ता साफ

क्यों मचा है विवाद?

दरअसल, राहुल गांधी बीते दिनों अमेरिका व अन्य देशों की यात्रा पर गए थे। यहां भारत को लेकर उन्होंने कई बयान दिए थे जिसपर बवाल हुआ था। भाजपा ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया था।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button