Gonda: रिश्वतखोर लेखपाल पर चला नेहा शर्मा का चाबुक, एसडीएम मनकापुर ने किया निलंबित
लेखपाल राजकुमार को एसडीएम मनकापुर ने किया निलंबित
Gonda: गोंडा जिले में सरकारी जमीन के पट्टे के नाम पर रिश्वत और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी लेखपाल राजकुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। गोंडा की जिलाधिकारी (डीएम) नेहा शर्मा के निर्देश पर आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। निलंबन के दौरान, राजकुमार को आर.के कार्यालय, मनकापुर तहसील से संबद्ध किया गया है।
यह मामला तब सामने आया जब मनकापुर तहसील के शुकुलपुर गांव की निवासी मुन्नी देवी ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने सरकारी जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे 1,63,000 रुपये की रिश्वत ली और इसके बदले में उन्हें एक फर्जी प्रमाणपत्र थमा दिया। जब मुन्नी देवी ने इस धोखाधड़ी की जानकारी पाई और पैसे की मांग की, तो लेखपाल ने पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। निराश होकर मुन्नी देवी ने कमिश्नर देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील से शिकायत की।
कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम नेहा शर्मा को मामले की जांच के आदेश दिए और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। प्रारंभिक जांच में लेखपाल दोषी पाया गया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है, और अब प्रशासन इस तरह के मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
NEWS SOURCE Credit : danik bhaskar