उत्तर प्रदेश

4 विधानसभाओं में करेंगे चुनावी जनसभा, CM योगी आज जाएंगे झारखंड

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज झारखंड जाएंगे। सीएम योगी यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चार रैलियां करेंगे। योगी का झारखंड विधानसभा चुनाव में यह दूसरा दौरा है। सीएम योगी इससे पहले पांच नवंबर को झारखंड में चुनावी रैली की थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में होगी। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से मनु प्रताप शाही को टिकट दिया है। मुख्यमंत्री योगी इसके बाद पलामू जनपद की हुसैनाबाद सीट से उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के लिए वोट मांगेंगे। योगी की तीसरी व चौथी रैली भी पलामू जनपद में ही होगी। तीसरी रैली पांकी से शशिभूषण मेहता के लिए करेंगे। मुख्यमंत्री योगी की सोमवार को चौथी व आखिरी रैली डॉल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा ने आलोक कुमार चौरसिया को उम्मीदवार बनाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस प्रचार दौरे को भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जब झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने राज्य में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है और मुख्यमंत्री योगी के समर्थन से चुनावी माहौल में ऊर्जा भरने का प्रयास किया है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button