उत्तर प्रदेश

पुलिस को लगा आत्महत्या…फिर वायरल हो गई पिटाई की वीडियो, पीट-पीटकर मार डाला, रेल ट्रैक पर फेंका शव

रेलवे स्टेशन के उत्तरी फाटक के पास बुधवार की देर शाम रेल ट्रैक किनारे एक युवक का शव पाया गया। मृतक की शिनाख्त आजमगढ़ जिले के तरवां थाना अंतर्गत ग्राम टड़वां निवासी सत्यम सिंह (18) पुत्र भूपेन्द्र सिंह के रूप में की गई। शव को कब्जे में लेकर जीआरपी औड़िहार ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने युवक की पीटकर हत्या करने के बाद शव को रेल पटरी के किनारे फेंकने का आरोप लगाया है। लेकिन पहली नजर में आत्महत्या  लगा तो पुलिस ने संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया जब  मृतक की पिटाई का एक  वीडियो  वायरल होने लगा , वीडियो जब पुलिस के हाथ लगा  तो पुलिस महकमा एक्शन में आया  और BNS के कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और अब जांच प्रताल कर रही है ।

इसे भी पढ़ें-UP News: सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जारी रहेगी यूपी पुलिस की कार्रवाई: डीजीपी प्रशांत कुमार

सादात-जखनियां रेलवे स्टेशन के बीच किमी. संख्या 105/24-26 के पास ट्रैक किनारे एक युवक का शव पाए जाने की सूचना ट्रेन नंबर 05428 के चालक द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई। घटनास्थल सादात और शादियाबाद थाना क्षेत्र के बीच का होने के कारण शव को किसी थाने की पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेने से मना करने पर शव को जीआरपी औड़िहार ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की, जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु शव सौंप दिया गया। घटना की जानकारी पाकर मृतक के बाबा चंद्रभूषण सिंह, माता नीतू सिंह सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के पिता भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि दो पुत्रों में बड़ा सत्यम सिंह बहरियाबाद में किसी सर्विस सेंटर पर काम करता था।

इसे भी पढ़ें-एक्‍शन में प्रयागराज कमिश्नर: 7 को किया लाइन हाजिर, कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक के बदले कार्यक्षेत्र

हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश
एक दिन पहले कटया स्थित इंटर कॉलेज  के कमरे में जिस कपड़े में उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ उसी कपड़े में पटरी किनारे शव पाया जाना यह साबित करता है कि उसकी पीटकर हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को यहां लाकर फेंककर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया है।  इस बाबत औड़िहार जीआरपी इंचार्ज विश्व दीपक यादव ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। परिजनों द्वारा यदि तहरीर मिलता है, तो केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि वीडियो हमारे पास आ गया है। ट्रेन ड्राइवर से बात कर चेक किया जा रहा है। वहीं, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों के तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button