दिल्ली चुनाव: Election Commission को लिखे लेटर कर डाली ये खास मांग , अरविंद केजरीवाल ने फिर फोड़ा ‘चिट्ठी बम’

Delhi vidhan sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप (AAP) के राष्ट्रीय अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर ‘चिट्ठी बम’ फोड़ा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुख्य चुनाव आयुक्त (chief election commissioner) को चिट्ठी (letter) लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में AAP कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए EC को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंड इलेक्शन आब्जर्वर नियुक्त करने की मांग की है। साथ ही चुनाव आयोग से AAP वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
केजरीवाल ने CEC से मांग की है कि ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए और हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। अरविंद केजरीवाल ने विधायक पर हमले की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है। बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं।

बता दें कि शनिवार को आम आदमी पार्टी से रिठाला से विधायक महेंद्र गोयल के ऊपर रैली के दौरान हमले की खबर सामने आई थी। इस हमले में गोयल बेहोश गए थे। अरविंद केजरीवाल की रैली में महेंद्र गोयल शामिल हुए थे। इस दौरान उनके सिर पर पट्टी (बैंडेज) बांधे देखा गया था। बात दें कि महेंद्र गोयल वही विधायक हैं जिन्हें दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी दस्तावेज पर मोहर व दस्तखत के मामले में समन भेजा था। इस मामले में विधायक पूछताछ में एक बार शामिल भी हुए थे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को शनिवार सुबह करीब 11:15 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि, उनके ऊपर हमला क्यों किया गया और किसने किया? इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram