ATM से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे थे 2 बदमाश, लगी गोली, फिरोजाबाद में एनकाउंटर
Encounter in Firozabad:यूपी के फिरोजाबाद में एनकाउंटर हुआ है। यहां एटीएम से रुपए निकालने वाले को लूटकर भागे दो बदमाशों को पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल होने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने दो तमंचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों के पास से पुलिस को लूट में इस्तेमाल एक वैगनार कार, 58 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 11,000 रुपये भी मिले हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार बदमाशों में से एक तनजीब आलम पुत्र खुर्शीद आलम है। वह रायबरेली का रहने वाला है। दूसरे बदमाश का नाम अनीस पुत्र नसीरखान है। वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है। दोनों के पैर में गोली लगी है।
इसे भी पढ़ें-UP News : जानिए वजह, बिजली विभाग के साढ़े 7 हजार से अधिक कर्मचारियों की रुकी सैलरी
फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने एएनआई को बताया कि “एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें कहा गया था कि जब शिकायतकर्ता अरविंद ने एटीएम से पैसे निकाले, तो दो लोगों ने पैसे लूट लिए और भाग गए। जब पुलिस ने बदमाशों की कार देखी उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम अनीश और तंजीम बताया। हमने 58 एटीएम कार्ड, दो अवैध बंदूकें, 11,000 रुपये नकद बरामद किए। कुछ पेटीएम बारकोड भी मिले हैं। आगे की जांच चल रही है।”‘
NEWS SOURCE Credit : livehindustan