Businessबिजनेस

Auto Sales in September: बिक्री में उम्मीद से ज्यादा उछाल, पितृपक्ष के बावजूद ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार

पितृपक्ष में आमतौर पर ग्राहक कुछ भी खरीदने से परहेज करते हैं, मगर इस बार ऑटो सेक्टर की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया। सितंबर में ऑटो कंपनियों की बिक्री अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। लोगों ने जमकर गाड़ियां खरीदी। सितंबर महीने M&M ने 16 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। बजाज ऑटो की सेल्स भी 20 फीसदी बढ़ी लेकिन अशोक लेलैंड की बिक्री 10 फीसदी घटी है। जानें बाकी कंपनियों का हाल….

महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर ऑटो सेल्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा सितंबर में कुल 87,839 गाड़ियां बेची है। हालांकि कंपनी की कुल बिक्री 81,500 यूनिट पर रहने का अनुमान लगाया गया था। सितंबर में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 45,400 यूनिट के अनुमान के मुकाबले 44,256 यूनिट रही है। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 87,839 यूनिट रही है। वहीं, SUV बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 51,062 यूनिट रही है। ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 44,256 यूनिट रही है। वहीं, ट्रैक्टर एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 1055 यूनिट पर रहा है।

इसे भी पढ़ें-डिपार्टमेंट में ये पद नहीं चाहते थे संजय निषाद, मत्स्य विभाग में DG की नियुक्ति से खुद विभागीय मंत्री भी हुए हक्का-बक्का

बजाज ऑटो सितंबर सेल्स

सितंबर में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 4.59 लाख यूनिट के अनुमान के मुकाबले 4.69 लाख यूनिट रही है। इस अवधि में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4.69 लाख यूनिट रही है। कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 3.11 लाख यूनिट रही है। एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1.57 लाख यूनिट रहा है। 2-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 4 लाख यूनिट रही है। 3-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 69,042 यूनिट रही है।

एस्कॉर्ट कुबोटा (ट्रैक्टर)

एस्कॉर्ट कुबोटा की सितंबर बिक्री 12,380 यूनिट रही है। इसके 11,100 पर रहने का अनुमान था। सितंबर में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़कर 12,380 यूनिट रही है। घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 11,985 यूनिट और एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 47.1 फीसदी घटकर 395 यूनिट रहा है।

इसे भी पढ़ें-6 मंत्रालयों को किया भंग, IMF से कर्ज के लिए पाकिस्तान ने एक झटके में खत्म की 150,000 सरकारी नौकरियां

अशोक लीलैंड

सितंबर में अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 17,233 यूनिट रही है। इसके 16,700 पर रहने का अनुमान था। कंपनी की कुल बिक्री यूनिट सालाना आधार पर 10 फीसदी घटकर 17,233 यूनिट रही है। HCV बिक्री यूनिट सालाना आधार पर 13 फीसदी घटकर 11,077 यूनिट और LCV बिक्री यूनिट सालाना आधार पर 5 फीसदी घटकर 6,156 यूनिट रही है।

आयशर मोटर्स

सितंबर में कंपनी की VECV बिक्री सालाना आधार पर 5.7 फीसदी बढ़कर 7,609 यूनिट रही है। वहीं, VECV एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 475 यूनिट और घरेलू VECV बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 6,847 यूनिट रही है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री

सितंबर 2024 में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री 14% बढ़कर 26,847 इकाइयां हो गई, जिसमें घरेलू बाजार में 23,802 और निर्यात में 3,045 इकाइयां शामिल हैं। टीकेएम के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा कि त्योहारों के चलते उत्पादों की मांग बढ़ी है, विशेष रूप से एसयूवी, एमपीवी और छोटी कारों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई, जो कुल बिक्री का 90% से अधिक रही।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर

सितंबर 2024 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की खुदरा बिक्री 8% घटकर 4,588 इकाइयों पर आ गई, जबकि नई ऊर्जा वाहनों की हिस्सेदारी 49% रही। अक्टूबर 2024 से कंपनी ‘वाहन’ मंच से जुड़ेगी, जिससे बिक्री आंकड़े और पारदर्शी होंगे। श्राद्ध और मानसून के कारण बिक्री में गिरावट आई, लेकिन त्योहारों से सुधार की उम्मीद है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button