ब्रेकिंग न्यूज़देश

Delhi Health Department : 212 पदों पर भर्ती सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 212 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती करेगा, जो सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करेगा. साक्षात्कार के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. 9 अक्तूबर से 19 नवंबर तक मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में इन पदों के लिए अधिकतम 45 वर्ष की आयु तक के डॉक्टरों को साक्षात्कार लिया जाएगा. दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 27 सितंबर को जारी किए गए आदेश के अनुसार, सबसे ज्यादा 43 एनेस्थीसिया डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-डिपार्टमेंट में ये पद नहीं चाहते थे संजय निषाद, मत्स्य विभाग में DG की नियुक्ति से खुद विभागीय मंत्री भी हुए हक्का-बक्का

इसके अलावा, मेडिसिन विभाग में 37 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, 24 पदों पर सर्जन, 21 पदों पर रेडियोलॉजिस्ट, 11 पदों पर शिशु रोग विशेषज्ञ, 8 पदों पर एनटी स्पेशलिस्ट और सात पदों पर पैथोलॉजिस्ट. डॉक्टरों को आरक्षण का लाभ मिलेगा और ये पद एक वर्ष या स्थायी होने तक रहेंगे. 9 और 10 अक्तूबर को मेडिसिन, प्रसूति और स्त्री रोगऔर सर्जरी विभाग के साक्षात्कार होंगे; 11 से 14 अक्तूबर को एनेस्थीसिया, शिशु रोगऔर पैथोलॉजी विभाग के साक्षात्कार होंगे; 15 और 16 अक्तूबर को हड्डी रोगऔर रेडियोलॉजी विभाग के साक्षात्कार होंगे; और 18 और 19 अक्तूबर को ENT और नेत्र रोग विभाग के साक्षात्कार होंगे l

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button