विदेश यात्रा पर जाने को लेकर की गई थीं सस्पेंड, यूपी सरकार ने IPS अलंकृता सिंह का इस्तीफा किया मंजूर
यूपी सरकार ने IPS अलंकृता सिंह का इस्तीफा किया मंजूर

लखनऊ: राज्य सरकार ने 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. आईपीएस अलंकृता सिंह 2021 में बिना किसी को बताए लंदन चली गई थीं. इस दौरान उनको निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने यूपी सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया था. बता दें कि आईपीएस अलंकृता सिंह के पति आईएएस अधिकारी विद्या भूषण ने भी वीआरएस ले लिया था. उसके बाद वे लंदन में शिफ्ट हो गए. 2021 में अलंकृता सिंह भी विभाग को बिना बताए लंदन चली गई थीं. जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू की थी. हालांकि, अलंकृता ने खुद से कॉल करके विदेश जाने की बात स्वीकर कर ली थी. बिना किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत कराए कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने और बिना शासकीय अनुमति के विदेश यात्रा पर जाने का दोषी पाए जाने पर अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-Gonda: कर्नलगंज के पूर्व भाजपा विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लाला भैया का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर, करनैलगंज विधायक ने जताया शोक
पति ने भी लिया था VRS
अलंकृता सिंह के पति 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विद्या भूषण ने भी मार्च 2023 में वीआरएस ले लिया था और लंदन चले गए थे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram