सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कैसी है तबीयत, रतन टाटा पहुंचे मुंबई के अस्पताल
Ratan Tata Health Update: मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया। इस बीच 86 साल के रतन टाटा की तरफ से एक्स पर बयान जारी कर बताया गया है कि उनकी तबीयत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मुझे जानकारी हुई है कि मेरे स्वास्थ्य को लेकर कुछ अफवाहें चल रही हैं। लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह दावे पूरी तरह से गलत हैं।
इसे भी पढ़ें-महत्वपूर्ण स्थलों को करेंगे निरीक्षण, CM योगी महाकुंभ-25 का लोगो, वेबसाइट और ऐप करेंगे लॉन्च
रतन टाटा ने आगे लिखा है कि फिलहाल मैं रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए आया हूं। जो कि उम्र और मेडिकल कंडीशंस से जुड़ा हुआ है। इसको लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं। साथ ही यह भी कहा है कि मैं आप सभी से और मीडिया से गुजारिश करता हूं कि किसी तरह की गलत सूचनाएं न फैलाएं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी यह पोस्ट की है।
गौरतलब है कि ऐसी खबरें आई थीं कि रतन टाटा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया है। बताया गया था कि उन्हें रविवार देर रात आईसीयू में भर्ती कराया गया। हालांकि रतन टाटा ने खुद बयान जारी कर स्थिति साफ कर दी है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan