गोंडा

गोंडा : आरोपी गिरफ्तार, गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा समेत 1.20 लाख रुपये की चांदी बरामद

गोंडा: गोरखपुर जिले से चोरी कर बलरामपुर जा रहे एक किशोर को जिले की राजकीय रेलवे पुलिस ने रविवार की रात दबोच लिया। किशोर के पास से पुलिस ने गणेश व लक्ष्मी जी की चांदी की प्रतिमा व सिंहासन समेत 839 ग्राम चांदी बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 1.20 लाख रुपये है‌। आरोपी के पास से 4210 रुपये नकद भी मिले है‌ं। बरामद किए गए सामान को सीज कर पुलिस ने आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया। जीआरपी पूरे घटना की जांच कर रही है‌।‌

इसे भी पढ़ें-JE पर की भी गई कार्रवाई, कोताही बर्दाश्त नहीं, काम में लापरवाही बरतने वाला सुपरवाइजर किया गया निलंबित

जीआरपी थाना प्रभारी अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की रात थाने के उप निरीक्षक राज कपूर सिंह, धर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संजय मद्धेशिया व कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार यादव व सुनील जायसवाल स्टेशन पर गश्त‌ कर रहे थे। इसी दौरान प्लेट फार्म नंबर 4/5 के पूर्वी जंक्शन बोर्ड के पास एक किशोर सोता हुआ दिखाई दिया। उसके पास एक बैग भी था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो बैग से एक गणेश लक्ष्मी की चांदी की प्रतिमा व सिंहासन  बरामद हुआ। इसका वजन करीब 839 ग्राम पाया गया।

इसे भी पढ़ें-जानिए क्या बोले? , फिल्म ‘मेकिंग’ को सबसे प्यारी चीज मानते हैं संजय लीला भंसाली

‍‌आरोपी के पास से पुलिस ने 4210 रुपये की कीमत के सिक्के भी बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पुत्र लालबहादुर पासवान निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर बताया। आरोपी ने कहा कि उसने गोरखपुर के रेलवे कालोनी स्थित एक मकान में घुसकर चोरी की थी। चोरी के बाद वह ट्रेन पकड़कर गोंडा आ गया था और यहां उसने चोरी का सामान बेचने की कोशिश की लेकिन जब सामान नहीं बिका तो वह बलरामपुर जाने की फिराक में था। ट्रेन का इंतजार करते करते वह सो गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और बीडी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला तथा मिल जाने पर गांजा का भी सेवन कर लेता है। घटना की रिपोर्ट गोरखपुर जीआरपी नें पहले से दर्ज है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे किशोर न्यायालय भेजा गया है

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button