Gonda: चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, गोंडा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई

गोंडा: बेलसर बाजार के सटे बेलसर डीहा गांव में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में एसपी विनीत जायसवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बीट आरक्षी गौरव मिश्र व कृष्णदेव निलंबित किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य कई पुलिस कर्मी भी एसपी के निशाने पर हैं। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार से सटे बेलसर डीहा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि फैक्ट्री संचालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए थे। घायलों को लखनऊ के केजीएमसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें-गोंडा: वह तीन साल बाद मिली जिंदा, जिसे मरा समझकर दर्ज करायी गयी थी FIR
विस्फोट की घटना के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। छानबीन में पता चला था कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसके लिए किसी तरह का लाइसेंस नहीं लिया गया था। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला था कि गांव का रहने वाला इशहाक एक खंडहरनुमा मकान को किराए पर लेकर इस कारोबार को कई वर्षों से चला रहा था। स्थानीय पुलिस को इसकी पूरी जानकारी थी लेकिन कुछ छुटभैये नेताओं के संरक्षण के चलते इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी। एसपी ने इसे ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए रगड़गंज चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, बीट आरक्षी गौरव मिश्र व कृष्णदेव निलंबित कर दिया है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar