उत्तर प्रदेश

Amroha News: जानिए क्या है पूरा मामला?, नशे की हालत में पेड़ पर चढ़ा युवक, फिर पुलिस से कर डाली ये अनोखी डिमांड….

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां अमरोहा के थाना देहात इलाके के गन्ना समिति परिषर में बने माल गोदाम में चोरी हुई। चोरी करते समय एक चोर को गन्ना समिति में तैनात कर्मचारियों ने पकड़ लिया, वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों को देखकर शातिर चोर गन्ना समिति के माल गोदाम से भाग कर पीपल के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया और फिर उसने 3 घंटे तक जमकर हंगामा काटा।

इसे भी पढ़ें-लुक बिगड़ने के साथ बनाए रखती हैं दुख-दरिद्रता का माहौल, दिवाली की सफाई में घर से जरूर निकाल फेंके ये 7 चीजें

मिली जानकारी के मुताबिक, चोर धर्मेन्द्र की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद शुरू हुआ शातिर चोर को नीचे उतारने का पूरा खेल। पुलिस और लोगों के लाख समझाने के बाद भी नशेड़ी युवक नहीं माना और ऊपर पेड़ में ही चढ़ा रहा। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि हद तो तब हो गई जब पुलिस से शातिर चोर ने पहले बिसलेरी पानी पीने की डिमांड की और खाने के लिए चना तक मंगा डाला। चोर की डिमांड सुन पुलिस वाले पानी और चना ले भी आए। ये ड्रामा लगभग 3 घंटे तक चला… लेकिन फिर उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी धर्मेंद्र को पेड़ से नीचे उतारा। जिसके बाद जब पूछताछ की तो पता चला कि वो जिला बिजनौर के किरतपुर का रहने वाला है और हरिद्वार में किराए पर रिक्शा चलाता है।

इसे भी पढ़ें-अमेठी हत्याकांडः पहले ही दे चुकी है इतने लाख रुपए…, मृतक शिक्षक के बड़े भाई को योगी सरकार देगी सरकारी नौकरी

चोर ने पूछताछ में आगे बताया कि हरिद्वार में वो पिछले काफी लंबे समय से रिक्शा चला रहा है, रिक्शा के मालिक के उस पर काफी पैसे किराए के इकट्ठा हो गए।  इसके बाद रिक्शा मलिक गुलशन ने उसे रिक्शा छीनकर खड़ा कर लिया। जिसके बाद वो रोडवेज के सहारे अमरोहा पहुंचा और उसने शराब के नशे में अमरोहा के गन्ना समिति परिषर में जमकर हंगामा काटा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भी कर दिया है और अब पूरे इलाके में इसकी चर्चा हो रही है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button