लखनऊ

कहा- ‘BSP का सारा वोट ट्रांसफर हुआ’, मायावती ने जाट समाज पर फोड़ा हरियाणा चुनाव में हार का ठीकरा

Lucknow News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार का ठीकरा जाट समाज पर फोड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हरियाणा के जाटों को जातिवादी मानसिकता से बाहर आने की सीख उत्तर प्रदेश के जाट समाज के लोगों से लेनी चाहिये।

PunjabKesari

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को हरियाणा चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा “हरियाणा विधानसभा आमचुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा किन्तु आज आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांसफर हुआ।

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल, केंद्रीय गृह मंत्री शाह 7 अक्टूबर को लेंगे नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक

मायावती ने जाट समुदाय को दी खास सलाह
मायावती ने आगे कहा कि जबकि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह खास सलाह।

मेहनत नहीं जाएगी बेकार
उन्होंने कहा कि बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए सभी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ व आश्वस्त करती हूँ कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है। नया रास्ता निकलेगा।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button