गोंडा
Trending

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत शहर में दुर्गा पूजा पंडालों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

Shardiya Navratri 2024: बृहस्पतिवार को शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत शहर में गुरु नानक चौराहा, बड़गांव झूले लाल चौराहा, जय नारायण चौराहा, रानी बाजार, चौक बाजार, गुड्डू मल चौराहा, पीपल चौराहा, भरत मिलाप चौराहा आदि सभी अन्य चौराहा पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस बल के साथ सभी स्थानों का भ्रमण किया।

साथ ही वहां पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि शारदीय नवरात्रि की दृष्टिगत जनपद में जिन-जिन स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाया गया है, उन सभी स्थानों पर आप सभी लोग प्रतिदिन पुलिस बल के साथ निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान वहां के आसपास सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि शारदीय नवरात्रि का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।

शहर में निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी सौरभ वर्मा, नगर कोतवाल मनोज पाठक सहित सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button