पुलिस ने ऐसे बचाई जान, RSS नेता को ट्रक से कुचलने की कोशिश, बोनट पर लटकाकर 5 किमी घुमाया
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में RSS नेता पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। आरएसएस नेता का ट्रक के बोनट पर लटके एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नेता अपनी जान बचाकर ट्रक के बोनट पर लटक गया था, जिसका वीडियो किसी व्यक्ति के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ट्रक के बोनट पर चढ़ने के बाद ट्रक चालक ने करीब 5 किलोमीटर तक दौड़ाया। पुलिस ने पीछा करते हुए RSS नेता पूर्व नगर कार्यवाहक जयवर्धन सिंह की जान बचाई। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें-DSP जियाउल हक हत्याकांड मामले में आए फैसले के बाद उनके माता-पिता ने दी प्रतिक्रिया, ‘जिसने इस पूरे चक्रव्यूह को रचा उसके बचने का दुख है…’
पीड़ित आरएसएस के पूर्व नगर कार्यवाह जयवर्धन सिंह का कहना है कि रात में वो अपनी गाड़ी लेकर किसी काम से निकले थे तो गांव में जहां हाईवे पर चढ़ते हैं वहां बड़ी कंटेनर गाड़ी ने हमें रौंदने का प्रयास किया। जब उन्होंने गाड़ी से उतर उसको रोकने का प्रयास किया और जैसे ही उसकी खिड़की पर हाथ मारा रोकने को तो उसने एकदम गाड़ी स्पीड में कर दी और मेरा हाथ पकड़ लिया। वो बचने के लिए ट्रक की बोनट पर चढ़ गए। आरएसएस नेता के मुताबिक उन्होंने ड्राइवर को ट्रक रोकने के लिए कहा, लेकिन गाड़ी रोकने की बजाय वो हाईवे से होते हुए डिंगरपुर से आगे ले गया। रतनपुर में 112 नंबर की पुलिस गाड़ी खड़ी थी तो लटके हुए देखकर उसने शोर मचाया तो पुलिसवालों ने आगे आकर गाड़ी रुकवाई। फिलहाल ड्राइवर और क्लीनर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। NEWS
NEWS SOURCE Credit : lalluram