देशब्रेकिंग न्यूज़

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की खुली चुनौती, ’24 घंटे में इस दो टके गैंगस्टर के नेटवर्क को खत्म कर दूंगा…’

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्षी पार्टियां शिंदे सरकार पर आरोप लगा रही हैं कि अगर इतने बड़े नेता की हत्या हो सकती है, तो राज्य में आम जनता की सुरक्षा कितनी सुनिश्चित है। इस बीच, बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी है। पप्पू यादव ने कहा, “अगर कानून अनुमति दे, तो मैं 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधियों के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।” पूर्णिया के सांसद ने अपनी पोस्ट में विवादित शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा, “यह देश है या &^%#@ की फौज। एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे रहा है, लोगों को मार रहा है, और सभी मूकदर्शक बने हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दिया है, जिसमें मूसेवाला और करणी सेना के मुखिया शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-बहराइच में बवाल के बाद एक्शन; थाना प्रभारी व महसी चौकी प्रभारी निलंबित, मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात लोगों पर FIR

पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी को बिहार का बेटा बताते हुए कहा कि उनकी हत्या “महाजंगलराज” का शर्मनाक प्रमाण है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यदि बीजेपी गठबंधन सरकार अपने प्रभावशाली नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा?

इसे भी पढ़ें-गोंडा: कल से थी लापता परिवार में कोहराम, तालाब में उतराता मिला युवती का शव

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने सलमान खान और दाऊद गैंग के करीबियों को धमकी भी दी है, उन्हें सावधान रहने को कहा है। बाबा सिद्दीकी का राजनीति और बॉलीवुड के कई बड़े नामों के साथ करीबी रिश्ता था, और वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार) में शामिल हुए थे। उनकी हत्या के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, और इस मामले की जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button