लखनऊ: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में 9 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. वहीं एक सीट राष्ट्रीय लोकदल को लिए छोड़ा गया है. इस फैसले के बाद NDA में सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि कटेहरी और मंझवा सीट निषाद पार्टी को चाहिए l
संजय निषाद ने कहा कि मैं अब गृह मंत्री अमित शाह से अपना दुख कहूंगा. मैंने अमित शाह जी से मिलने का समय मांगा है. आज शाम या कल तक मेरी मुलाकात हो जाएगी. अब उन्हीं से अपनी बात कहूंगा. उन्होंने कहा कि हम मझवां सीट पर कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर मझवां सीट हमें नहीं मिलेगी तो हम गठबंधन में रहकर क्या करेंगे. मैं कैसे अपने लोगों और कार्यकर्ताओं को समझाऊंगा l
बता दें कि निषाद पार्टी कटेहरी और मंझवा सीट पर उपचुनाव लड़ना चाहती थी. जिसको लेकर संजय निषाद ने बीजेपी के सामने बात रखी थी. बीजेपी हाईकमान की ओर से उन्हें दिए संदेश में यह साफ है कि भाजपा उन्हें मंझवा सीट तो दे देगी. लेकिन पने सिंबल पर. उनका कहना है कि बिना सिम्बल के कार्यकर्ता मोबलाइज नहीं होंगे और इन दो सीटों पर हमारा हक बनता है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram