उत्तर प्रदेश

घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती, मामूली कहासुनी पर दबंग ने दुकानदार को मारी गोली

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक ने मामूली कहासुनी में दुकानदार को गोली मार दी। इस दौरान घटना स्थल पर हड़कंप मच गया। आनन- फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। हालांकि घटना के दौरान आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी उसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें-सुशासन दिवस: डीएम ने की अधिकारियों की सराहना, राजस्व विवाद से मुक्त हुए गोंडा के 101 गांव

जानिए पूरा मामला
आप को बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना के रहने वाला योगेंद्र चौबे शुभम गुप्ता पुत्र चंद्रप्रकाश की मिठाई की दुकान है। जहां पर मिठाई के पैसे मांगने पर युवक भड़क गया और दुकानदार को गोली मार दी। पीड़ित ने बताया कि दो बार मिठाई लेने का पैसा मांगा तो आरोपी गाली देते हुए बोला कि हमसे पैसा लोगे। पैसा मांगने से नाराज योगेंद्र चौबे ने कमर से कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गोली युवक के हाथ में लग गई । गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।

पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने घटना को लेकर बुधवार को देर रात लगभग 10 बजे प्रेस रिलीज कर बताया कि इस घटना में परिजनों से तहरीर प्राप्त की जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को हिरासत लेकर पूछताछ जो तथ्य प्रकाश में आएगा उसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button