देश

अब तक 79 लाख श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन, बदले मौसम के बीच Mata Vaishno Devi भक्तों ने तोड़ा रिकाॅर्ड

 मां वैष्णो देवी की पवित्र यात्रा इन दिनों पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ जारी है। देशभर से हजारों श्रद्धालु कटरा पहुंचकर मां वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे हैं। हालांकि, अब यात्रा के दौरान हल्की ठंड का एहसास भी शुरू हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। सभी श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ पूरी निष्ठा के साथ मां के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली में बिजली कनेक्शन के लिए अब नहीं लेनी होगी NOC, AAP सरकार का बड़ा फैसला

ठंड का हल्का एहसास लेकिन आस्था अडिग
दिन के समय धूप खिली रहने के बावजूद, शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के कारण हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि, श्रद्धालु अपनी यात्रा को पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी रखे हुए हैं। चाहे कटरा का आधार शिविर हो या मां वैष्णो देवी का भवन, हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें-7वीं बार MLA बनने के बाद लगाया जनता दरबार…कांग्रेस पर भी कसा तंज, पुराने अंदाज में दिखे Haryana के ‘गब्बर’

 79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वर्ष 2024 में अब तक करीब 79 लाख से अधिक भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, अक्टूबर माह में अब तक 5.75 लाख श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में हाजिरी लगाई है। 15 अक्टूबर की दोपहर तक 17,300 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके थे और वे मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। इसके अलावा, भैरव घाटी में भी भक्त बाबा भैरवनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस प्रकार, मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी श्रद्धा और जोश के साथ जारी है, और भक्तगण आस्था की इस यात्रा में बंधे हुए हैं, चाहे मौसम में ठंड का असर हो या त्योहारों की व्यस्तता।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button