उत्तर प्रदेश

बहराइच हिंसा : सड़क पर उतरकर स्थिति पर नजर रख रहे कलेक्टर और एसपी , बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी रोक, पुलिस प्रशासन सख्त

बहराइच: यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. शहर भर में रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स की तैनाती की गई है. यहां तक की कलेक्टर एसपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. दोनों अधिकारी सड़क पर उतरकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. प्रशासन ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र को 9 हिस्सों में बांट दिया है. सभी जगह पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. इसी कड़ी में आज जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. लिहाजा शहर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पुलिस और जिला प्रशासन लगातार सीएम ऑफिस के संपर्क में है. पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान कर रही है. मामले को लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई भी तेज कर दी है. मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-सुबह परिजनों ने इस हालत में देखा…उड़ गए होश, काम के लिए निकला युवक नहीं लौटा घर

बता दें कि ये पूरा बवाल बीते 13 अक्टूबर रविवार से शुरु हुआ है. जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था. जब ये जुलूस महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो यहां नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जो बलवा तक पहुंच गया. देखते ही देखते यहां पत्थबाजी शुरु हो गई. जिससे देवी की प्रतिमा खंडित हो गई. इस पर दंगा और भड़क गया. इसके बाद फायरिंग भी शुरु हो गई. जिसमें रेहुआ मंसूर गांव का रहने वाले 22 साल के राम गोपाल मिश्र की मौत हो गई. इसके बाद से ये बवाल लगातार बढ़ता गया.

इसे भी पढ़ें-घर पहुंचेगा प्रसाद, ‘एक दीया राम के नाम…’ अयोध्या दीपोत्सव पर ऑनलाइन करें दीपदान

पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस मामले में शासन-प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को ही पुलिस की हिंसा के 2 आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब है. पुलिस के साथ हुए इस एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये एनकाउंटर नेपाल के रूपैडीहा बॉर्डर के हांडा बसेहरी नहर के पास हुआ. इस मुठभेड़ में रिंकू ऊर्फ सरफराज घायल हो गया है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button