ज्ञानपुर ग्राम पंचायत में बैटरी चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार
जनपद में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों के दौरान बैटरी चोरी के एक मामले में चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना ज्ञानपुर ग्राम पंचायत की है, जहां चोर तरुण कुमार कोरी (35) पुत्र समयदीन कोरी, निवासी पंडित पुरवा, सरकंड थाना इटियाथोक, को चोरी करते समय स्थानीय कर्मचारियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के खिलाफ इटियाथोक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें-क्या बोले CJI चंद्रचूड़, मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में रखना चाहिए या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
एफआईआर दर्ज कराने वालों में एल एंड टी कंपनी के अंकित कश्यप (आईआर), हिमांशु (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), विवेक शुक्ला (साइट इंचार्ज, इटियाथोक ब्लॉक) शामिल थे। इस घटना को लेकर एल एंड टी कंपनी के औद्योगिक संबंध प्रबंधक श्री नागेंद्र यादव ने बयान दिया कि कंपनी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन पर काम कर रही है, जिसके तहत हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। बार-बार हो रही चोरी की घटनाएं इस मिशन के लिए बड़ी बाधा बन रही हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग इस मिशन को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि हर गरीब व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं
एल एंड टी कंपनी की साइट्स पर लगातार चोरी की घटनाएं हुई हैं। दिनांक 03 अक्टूबर को डिकलौल ग्राम पंचायत से चोरी की गई सामग्री में 24 नग 2 वोल्ट बैटरी, 20 मीटर एमएस एंगल, एक इन्वर्टर का कूलिंग फैन और 10 मीटर पीवीसी पाइप शामिल थे। इसके अलावा, 05 अक्टूबर को हिंदूनगर खास से भी 8 नग 2 वोल्ट बैटरी चोरी हुई थी।