उत्तर प्रदेश

पिंजरे में कैद हुई मादा तेंदुआ, बहराइच में वन विभाग के हाथ लगी एक और सफलता

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभ्यारण के सुजौली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में एक मादा तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार बृहस्पतिवार/शुक्रवार की दरमियानी रात तेंदुआ को पकड़ा गया और बीते 20 दिनों में अभ्यारण्य के अलग-अलग क्षेत्रों में कैद हुआ यह पांचवा तेंदुआ है।

इसे भी पढ़ें-यूके प्रीमियर इवेंट से शेयर किया फोटो …, शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं Radhika Apte

तेंदुआ को कतर्नियाघाट वन रेंज के कटियारा बीट में छोड़ा गया
वन रेंज अधिकारी रोहित यादव ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ दो से तीन वर्ष उम्र की स्वस्थ मादा है। उन्होंने बताया कि तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा उसकी स्वास्थ्य जांच की गयी है। अधिकारियों की अनुमति लेकर उसे कतर्नियाघाट वन रेंज के कटियारा बीट में छोड़ा गया है। यादव ने कहा कि जंगल से सटे रिहायशी इलाकों में मानव वन्यजीव संघर्ष होने पर अब विभाग के पास इतना इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है कि हम वन्य जीवों का बचाव करके जंगल अथवा प्राणि उद्यानों में छोड़कर इंसानों, वन्यजीवों व ग्रामीणों के पालतू पशुओं सभी को बचाने में कामयाब हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Gonda news : चार के खिलाफ लूटपाट का मुकदमा कोर्ट के आदेश पर

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढ़ेबरुवा थाना क्षेत्र में बुद्ध परिपथ पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में साइकिल सवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई और क़रीब 24 लोग घायल हो गए। पुलिस की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग 6-साढ़े 6 बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढ़ेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को निकाला। हादसे के समय बस में 53 लोग सवार थे।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button