UP Top News Today: कानपुर में चला बुलडोजर, उपचुनाव पर प्रभारी मंत्रियों संग योगी की बैठक खत्म
UP Top News Today 19 October 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों को लेकर शनिवार को सीएम आवास पर बुलाई गई मीटिंग अब खत्म हो गई है। लखनऊ में उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर हुई इस मीटिंग में विधानसभा सीटों के लिए बनाए गए 30 प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया था। मीटिंग में सभी मंत्री और संगठन के लोगों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर डेरा डालने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में यह भी तय किया गया है कि उपुचनाव वाली सभी 10 सीटों पर सीएम योगी दो-दो रैलियां करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।
उधर, कानपुर में एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर चला है। दरअसल किदवईनगर स्थित मामा-भांजा रेस्टोरेंट में नॉनवेज के टुकड़े निकलने के विवाद के बाद नगर निगम ने रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए हिस्से को बुलडोजर से ध्वस्त किया। वहीं, फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त कर लिया। इस दौरान नगर निगम के प्रवर्तन दल के अलावा किदवईनगर थाने का फोर्स भी मौजूद रहा।
इसे भी पढ़ें-पिंजरे में कैद हुई मादा तेंदुआ, बहराइच में वन विभाग के हाथ लगी एक और सफलता
नाबालिग से संबंध बनाता रहा पड़ोसी, बालिग हुई तो देह व्यापार में ढकेलने की कोशिश
प्रतापगढ़ में एक शख्स 15-16 साल की किशोरी को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा। बालिग होने पर शादी से इनकार कर दिया। दूसरी जगह शादी होने पर पुरानी वीडियो क्लिप दिखाकर तलाक करा दिया। खुद फिर से निकाह किया लेकिन मुंबई लेकर देह व्यापार में धकेलना चाहा। इनकार करने पर पीटकर भगा दिया। गांव आने पर लड़की को ससुराल-मायके कहीं भी ठौर नहीं मिला।
चलते स्कूटर पर अचेत होकर गिरने लगा पीछे बैठा शख्स, यूपी पुलिस ने बचा ली जान
देवरिया पुलिस की तत्परता से शनिवार को एक व्यक्ति की जान बच गई। कार्डियक अरेस्ट से मूर्छित व्यक्ति को यूपी पुलिस ने समय से सीपीआर देकर जान बचा ली। देवरिया के डायल 112 के प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह शनिवार को रोजाना की तरह सुबह के समय पुलिस लाइन के पास टहल रहे थे। उसी दौरान एक स्कूटर पर सवार दो व्यक्ति पुलिस लाइन से रुद्रपुर रोड पर कहीं जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें-यूके प्रीमियर इवेंट से शेयर किया फोटो …, शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं Radhika Apte
रायबरेली में सराफा व्यापारी के बेटे की हत्या, शरीर पर गहरे जख्म; भड़का गुस्सा
रायबरेली के ऊंचाहार में सराफा व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी गई। मनीराम पुल के पास उसका शव मिला है। शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं। वारदात से व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। शनिवार को उन्होंने लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर जाम लगा दिया। बवाल को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हावड़ा एक्सप्रेस से बच्ची का अपहरण, CCTV में कैद साथ ले जाती बुर्का पहनी महिला
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार रात सफर कर रहे दंपति की दो साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। ट्रेन के जगाधरी स्टेशन पहुंचने पर बच्ची के गायब होने का पता लगा। जीआरपी ने रातभर बच्ची को तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लगा। शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया। यूपी के बिजनौर के धामपुर के भट्ठा निवासी नेहा खातून और आरून खान परिवार के साथ पंजाब के जिला मलेर कोटला के अहमदगढ़ क्षेत्र में फूलों का काम करते हैं।
कैफे में दोस्त संग बैठी युवती को लगी गोली, निकालकर टेबल पर रखने वाला हिरासत में
मेरठ में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के एक कैफे में दोस्त के साथ बैठी युवती को गोली लग गई। पता चला कि गोली युवती के दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल से चली है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। पल्लवपुरम फेस टू में एक कैफे है। शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे कुछ युवक व युवती कैफे में बैठे थे। इन्हीं में पल्लवपुरम शिवनगर निवासी गौरव भी था, जिसके पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल थी।
सीतापुर-हरदोई, शाहजहांपुर में मनरेगा कार्यों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना में किए गए कार्यों की ड्रोन तकनीकी से निरंतर निगरानी की जा रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मनरेगा योजना में कार्यों की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य मुख्यालय स्तर पर तैनात टीमों द्वारा जनपदों में जाकर कार्यों की निरंतर ड्रोन तकनीक से वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी का कार्य किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-अखिलेश बोले- इसीलिए टाला इलेक्शन, इंटरनल सर्वे में बीजेपी हार रही मिल्कीपुर में चुनाव
गैंगरेप के बाद महिला को गोली मारने वाले आरोपी की घेराबंदी, पैर में लगी गोली
लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद महिला को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी शमशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर फायर कर रहे शमशाद के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में उसके दोनों साथी भी दबोच लिए गए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों को जेल भेज रही है।
सिरफिरे ने 40 फुट कुएं में बच्चे को फेंका, युवक ने बचाई जान; SSP ने थपथपाई पीठ
गोरखपुर के खजनी इलाके के रामपुर पांडेय गांव में गुरुवार को सिरफिरे ने छह वर्षीय बच्चे को कुएं में फेंक दिया। बच्चे के डूबने की सूचना पर गांव के एक साहसी युवक ने तत्काल 40 फुट गहरे कुएं में छलांग लगा दी और बच्चे को सकुशल निकाल लाया। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
धर्म देखकर फंसा रहे साइबर ठग, एक शातिर की व्हॉट्सएप चैट से खुले राज
मेवात के साइबर ठगों से जुड़ी एक खास जानकारी एसटीएफ आगरा यूनिट को मिली है। एजेंट को निर्देश होते हैं कि खाते और सिमकार्ड एक धर्म के लोगों के ही होने चाहिए। ताकि वारदातों के बाद पुलिस उनको ही परेशान करे। उनके लोगों पर कोई मुसीबत नहीं आए। एसटीएफ आगरा यूनिट ने केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग से अछनेरा निवासी शाहरुख को पकड़ा था।
सपा नेत्री जूही ने पति पर दर्ज कराया केस, जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न के आरोप
सपा नेत्री जूही प्रकाश की तहरीर पर आगरा के सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। मुकदमे में ससुरालीजन भी नामजद हैं। उन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप है। मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। रुई की मंडी निवासी जूही प्रकाश के खिलाफ उनके पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने सितंबर में जानलेवा हमला और रंगदारी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan