लखनऊ

जानिए किस रूट पर पड़ा है असर, तूफान ने रोकी उड़ान, दाना की दस्तक से फ्लाइटें कैंसिल

लखनऊ: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते कई फ्लाइटें प्रभावित हुई हैं. तूफान को देखते हुए शाम 6 बजे से सुबह 9 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. ऐसे में लखनऊ से कोलकाता जाने वाली फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं. बंगाल की खाड़ी में बना दाना तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के तट से टकराएगा.

इसे भी पढ़ें-Sonbhadra News: लूटे 2.90 लाख रुपए, साइबर ठगी का नया तरीका! 48 घंटे के लिए महिला को किया ‘डिजिटल अरेस्ट’

बता दें कि दाना तूफान की वजह से न सिर्फ फ्लाइटें बल्कि रेल आवागमन भी प्रभावित हुआ है. अनहोनी की आशंका से बचने के लिए एहतियात के तौर पर पूर्व तटीय रेलवे जोन से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने की घोषणा की है. पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को निरस्त कर दी गई. ट्रेन के निरस्त होने से पुरी से चलकर आगरा कैंट आने वाली उत्कल एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं पहुंचेगी.

यूपी में कहां-कहां दिखेगा तूफान का असर

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दाना तूफान के कारण यूपी के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, बलिया, आजमगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर समेत आसपास के जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button