लखनऊ
Trending

Lucknow: जैविक किचन गार्डन बनाने में मिलेगा बढ़ावा: डॉ सत्येंद्र

नंदन वार्ड को बनाया गया आत्मनिर्भर वार्ड : संध्या मिश्रा 

Lucknow: नगर पंचायत बीकेटी तथा आईटीसी मिशन ‘सुनहरा कल’ के संयुक्त तत्वाधान में बृहस्पतिवार को आदर्श वार्ड के रूप में चयनित नंदना वार्ड 13 में नगर पंचायत अध्यक्ष गनेश रावत तथा अधिशासी अधिकारी श्रीमती संध्या मिश्रा के द्वारा एक सामुदायिक कंपोस्टर का शुभारंभ करके नंदना स्वच्छता समिति के सदस्यों की देखरेख में समर्पित किया गया।

इस कंपोस्टर के माध्यम से वार्ड से निकले हुए गीले कचरे का समुचित प्रबंधन किया जा सकेगा इसमें तरल और ठोस दो तरह की कंपोस्ट तैयार होगी जिसका लाभ वार्ड के नागरिकों को मिलता रहेगा। निकाय के ब्रांड एंबेसडर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से आज के परिवेश में जैविक खेती की आवश्यकता है सामुदायिक कंपोस्टर से निकाय के कचरे से ही जैविक खाद तैयार की जाएगी जिसका प्रयोग किचन गार्डन, बागवानी, फूल उत्पादन एवं सब्जी फसलों के लिए अधिक लाभकारी होगी।

कार्यक्रम के दौरान मोहल्ला स्वच्छता समिति के सदस्य शिव बहादुर सिंह चौहान, ब्रांड एंबेसडर योगेंद्र शुक्ला, वार्ड सभासद दिलीप कुमार यादव, आईटीसी से सुभाष द्विवेदी, साइट इंचार्ज जितेंद्र मिश्रा, सभासद विकास सिंह, अभिषेक सिंह, विमल कुमार सिंह अंकित सिंह अजीत सिंह आकाश सिंह, गौरव सिंह, शुभम सिंह, वार्ड सुपरवाइजर निर्भय सिंह एवं इतेंद्र सिंह कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button