उत्तर प्रदेश

जानिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल, सियासी रण में ‘साइकिल’ को दौड़ाने की तैयारीः 9 सीटों पर सपा के 19 स्टार प्रचारक करेंगे धुंआधार प्रचार

लखनऊ: यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इस उपुचनाव को 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सपा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. यूपी की 9 सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. उपचुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए अब सपा ने 19 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जो सपा के उम्मीदवारों के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे बता दें कि सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, डिंपल यादव, अवधेश प्रसाद, जया बच्चन, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर का नाम शामिल है. इनके अलावा कई और नेता हैं, जिन्हें प्रचार-प्रसार की अहम जिम्मेदारी दी गई है

इसे भी पढ़ें-पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, ‘सरकार का मंदिरों से हटे अधिग्रहण, भारत में शामिल हो पाक अधिकृत कश्मीर’

सपा ने किस सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार

सपा ने मैनपुर जिले की करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दी है. सीमामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, अयोध्या की मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से रमेश बिंद के बेटे डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दी गई है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा से सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button